प्रश्न-हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने किसकी अध्यक्षता में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के 186 मामलों की जांच हेतु एक नई तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह
(b) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति जी. रोहिणी
(d) न्यायमूर्ति शिव नारायण ढींगरा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 11 जनवरी, 2018 को उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के 186 मामलों की जांच हेतु दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिव नारायण ढींगरा की अध्यक्षता में एक नई तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (Special Investigation Team: SIT) का गठन किया।
- एसआईटी के अन्य दो सदस्यों में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजदीप सिंह और हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक दुलार शामिल हैं।
- एसआईटी के गठन का निर्णय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने किया है।
- एसआईटी दो माह में अपनी स्टेटस रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंपेगी।
संबंधित लिंक
https://thewire.in/212953/new-sit-headed-justice-sn-dhingra-supervise-probe-186-anti-sikh-riot-cases-set/
http://www.thehindu.com/news/national/supreme-court-to-form-new-sit-to-probe-186-anti-skih-riots-cases/article22411073.ece