साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार‚ 2024

प्रश्न – साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इसमें हिमांशु वाजपेयी को हिंदी भाषा के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
(2) के. वैशाली को अंग्रेजी भाषा के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sahitya-akademi.gov.in/awards/yuva_samman_suchi.jsp

https://www.thehindu.com/news/national/sahitya-akademi-announces-yuva-puraskar-bal-sahitya-puraskar-winners-for-2024/article68293703.ece