प्रश्न- हाल ही में सार्क देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की 5वीं बैठक किस जगह पर संपन्न हुई?
(a) ढाका
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) काठमांडू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 8 मार्च, 2015 को ‘सार्क देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की 5वीं बैठक’ (5th Meeting of SAARC Health Ministers) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
- इस बैठक की अध्यक्षता भारत के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने की।
- इस बैठक में सार्क देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने‘सार्वजनिक स्वास्थ्य की चुनौतियों पर दिल्ली घोषणा पत्र’ (Delhi Declaration on Public Health) को स्वीकार किया गया।
- घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक देश में खासतौर से उन देशों में जहां वित्तीय और तकनीकी संसाधनों की कमी है, वहां स्वास्थ्य प्रणालियों और प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है।
- घोषणा पत्र में वर्ष 2030 तक सार्क को एचआईवी एड्स मुक्त क्षेत्र बनाने का निर्णय भी लिया गया।
- इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि पोलियो को पूरी तरह खत्म करने में भारत पड़ोसी देशों को हर संभव मदद देगा।
- इसके अलावा‘पेंटावेलेंट वैक्सीन’सहित सस्ते टीकों की उपलब्धता के लिए मिलकर सहयोग को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और सार्क क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने की बात कही गई है।
- घोषणा पत्र में विशेषज्ञों के दौरे को प्रोत्साहन देने, संगोष्ठियों का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय फैलोशिप के अंतर्गत परंपरागत दवाओं के बारे में पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने पर भी सहमति व्यक्त की गई है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=117952
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/saarc-health-ministers-call-on-pm/
http://www.health.gov.bt/5th-saarc-health-ministers-meeting-8th-april-2015-new-delhi-india/