सलीम गौस

प्रश्न-28 अप्रैल‚ 2022 को सलीम गौस का निधन हो गया। वह थे-
(a) चित्रकार
(b) वास्तुकार
(c) इतिहासकार
(d) अभिनेता
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल‚ 2022 को प्रसिद्ध अभिनेता सलीम गौस का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
  • उन्होंने वर्ष 1978 में फिल्म ‘स्वर्ग नरक’ में एक छात्र के किरदार से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।
  • उन्होंने श्याम बेनेगल की ‘मंथन’‚ ‘कलयुग’‚ ‘सरदारी बेगम’ और महेश भट्ट की ‘सारांश’ तथा सईद मिर्जा की ‘मोहन जोशी हाजिर हो’ फिल्मों में काम किया था।
  • इसके अलावा‚ उन्होंने वर्ष 1988 में आई मशहूर टीवी शृंखला ‘भारत एक खोज’ के विभिन्न एपिसोड में राम‚ कृष्ण और टीपू सुल्तान आदि जैसे किरदार निभाए थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/entertainment/bollywood/bharat-ek-khoj-actor-salim-ghouse-passes-away-at-70-due-to-cardiac-arrest-10612881.html