सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड

प्रश्न – 15 जनवरी, 2025 को किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंडस्लैम के सर्वाधिक 430 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया?
(a) कार्लोस अल्काराज (b) जैनिक सिनर
(c) नोवाक जोकोविच (d) राफेल नडाल
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 जनवरी, 2025 को नोवाक जोकोविच (सर्बिया) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंडस्लैम के सर्वाधिक 430 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया।
  • जोकोविच ने दूसरे राउंड में पुर्तगाल के क्वॉलिफायर जेमी फरिया को 6-1, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर के पास था, जिन्होंने 429 ग्रैंड स्लैम मैच खेले थे।
  • जोकोविच ने न केवल सबसे अधिक मैच खेले हैं, बल्कि उनके पास ग्रैंड स्लैम मैचों में सबसे अधिक जीतने का प्रतिशत भी है।
  • 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने अब तक 88.1 प्रतिशत मैच (379-51) जीते हैं।
  • राफेल नडाल (87.7%) और रोजर फेडरर (86%) उनके बाद आते हैं।
  • महिलाओं में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड सेरेना विलियम्स के नाम है, जिन्होंने 423 ग्रैंड स्लैम मैच खेले थे और उनका जीतने का प्रतिशत 86.8% था।
  • ग्रैंड स्लैम मैचों में सबसे अधिक मैच खेलने वाले शीर्ष 5 पुरुष खिलाड़ी –

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olympics.com/en/news/novak-djokovic-breaks-federer-matches-record-2025-australian-open

https://www.atptour.com/en/news/djokovic-australian-open-2025-grand-slam-matches-record