प्रश्न – जून‚ 2023 में जारी सतत विकास रिपोर्ट‚ 2023 के तहत सतत विकास लक्ष्य सूचकांक एवं डैशबोर्ड से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- इस सूचकांक में स्वीडन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- इसमें भारत 112वें स्थान पर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
- इस प्रकार इस सूचकांक में पाकिस्तान को छोड़कर भारत बाकी पड़ोसी देशों से पीछे हैं।
लेखक-विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://s3.amazonaws.com/sustainabledevelopment.report/2023/2023-sustainable-development-report.pdf