सतत चक्रीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, 2025

प्रश्न – जनवरी, 2025 में सतत चक्रीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली (b) देहरादून
(c) लखनऊ (d) इंदौर
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 20 जनवरी, 2025 को सतत चक्रीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICSC), 2025 नई दिल्ली में आयोजित हुआ
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सम्मेलन में भाग लिया
  • इस अवसर उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों-एसडीजी को पूरा करने में ऑटोमोटिव क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
  • साथ ही उन्होंने विद्युत वाहनों के लिए अक्षय ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बैटरी चार्ज करने के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में स्वच्छ बिजली उत्पादन महत्वपूर्ण है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://x.com/siamindia/status/1868889266241388564

https://motoring-trends.com/cover-story/siam-hosts-3rd-international-conference-on-sustainable-circularity