संयुक्त अरब अमीरात में घरेलू कार्ड स्कीम (डीसीएस) के कार्यान्वयन हेतु समझौता

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्‌स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में घरेलू कार्ड स्कीम (डीसीएस) के कार्यान्वयन हेतु किसके साथ रणनीतिक साझेदारी समझौता किया है?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई
(b) यूएई पेमेंट्‌स
(c) अल एतिहाद पेमेंट्‌स (AEP)
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • रुपे (Ru Pay) भारत में एक स्वदेशी‚ अत्यंत सुरक्षित और व्यापक रूप से स्वीकृत कार्ड पेमेंट नेटवर्क है‚ जिसमें डेबिट‚ क्रेडिट और प्रीपेड सुविधाएं हैं।
  • वर्तमान में 750 मिलियन से अधिक रुपे कार्ड प्रचलन में हैं।  भारत में जारी कुल कार्डों में से 60 प्रतिशत से अधिक रुपे कार्ड हैं।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1964712