संतोष ट्रॉफी, 2024 -25

प्रश्न – संतोष ट्रॉफी, 2024 -25 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) संतोष ट्रॉफी, 2024-25 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में आयोजित हुआ।
(b) यह इस फुटबॉल प्रतियोगिता का 77वां संस्करण था।
(c) संतोष ट्रॉफी 2024 -25 का खिताब पश्चिम बंगाल ने केरल को पराजित कर जीता है।
(d) पश्चिम बंगाल के रोबी हंसदा को पीटर थंगराज प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप चुना गया।
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 31 दिसंबर 2024 को तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पश्चिम बंगाल ने केरल को 1-0 से पराजित कर 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी, 2024 – 25 का खिताब जीत लिया।
  • पश्चिम बंगाल ने रिकॉर्ड 33वीं बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता है।
  • तुलसीदास बलराम प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच पश्चिम बंगाल के रोबी हंसदा चुने गए।
  • पश्चिम बंगाल के रोबी हंसदा को पीटर थंगराज प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप चुना गया।
  • इस टूर्नामेंट में शीर्ष गोल स्कोरर (12 गोल) पश्चिम बंगाल के रोबी हंसदा रहे।
  • पश्चिम बंगाल ने अंतिम बार वर्ष 2016-17 में संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता था।
  • कुल मैच खेले गए- 88
  • प्रतिभागी टीमें – 38
  • प्रतियोगिता का अंतिम चरण तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 14-31 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया।
  • संतोष ट्रॉफी : एक दृष्टि
  • शुरुआत – वर्ष 1941 में
  • आयोजन – अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा
  • वर्ष 1996 में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग की शुरुआत से पूर्व संतोष ट्रॉफी देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता थी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/football/indian-football/santosh-trophy-final-west-bengal-beats-kerala-match-report-robi-hansda-news/article69047870.ece

https://en.wikipedia.org/wiki/2024%E2%80%9325_Santosh_Trophy