संज्ञान ऐप

प्रश्न – जून‚ 2024 में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक मनोज यादव द्वारा लांच किए गए मोबाइल एप्लिकेशन ‘संज्ञान ऐप’ के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संज्ञान ऐप एनआईसी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है
  2. इस ऐप का उद्देश्य नए और पुराने‚ दोनों आपराधिक अधिनियमों के प्रावधानों को समझने के लिए व्यापक जानकारी प्रदान करके आरपीएफ कर्मियों को ‘शिक्षित और सशक्त’ बनाना है।
    उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1)
    (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (b)
    संबंधित तथ्य –
  • यह पुस्तिका आरपीएफ के परिचालन में अधिनियम के व्यावहारिक अनुप्रयोग को रेखांकित करती है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2029101