संचार साथी मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0

प्रश्न – राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की कितनी न्यूनतम डाउनलोड स्पीड सुनिश्चित की जाएगी?
(a) 10 Mbps (b) 50 Mbps
(c) 100 Mbps (d) 200 Mbps
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 जनवरी, 2025 को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकों को समर्पित कई नई पहलें शुरू की ।
  • इनमें प्रमुख रहे संचार साथी मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 और DBN द्वारा वित्त पोषित 4G मोबाइल साइट्स पर इंट्रा सर्कल रोमिंग की शुरुआत शामिल है।
  • संचार साथी मोबाइल ऐप नागरिकों को टेलीकॉम सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी से बचाव के लिए टूल्स प्रदान करता है।
  • यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है और 90 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करेगा।
  • राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 का लक्ष्य भारत को डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के नए युग में प्रवेश कराना है।
  • इसका उद्देश्य भारत के 1.7 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 60% परिवारों को ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराना है।
  • इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 Mbps की न्यूनतम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड सुनिश्चित की जाएगी।
  • इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) पहल से टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को DBN द्वारा वित्त पोषित 4G मोबाइल साइट्स पर एक-दूसरे की इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।
  • इससे ग्राहकों को seamless 4G सेवा अनुभव मिलेगा और ऑपरेटरों के लिए कम निवेश के साथ अधिक ग्राहकों को सेवा मिल सकेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2093816

https://ddnews.gov.in/en/india-boosts-telecom-connectivity-with-sanchar-saathi-app-and-nbm-2-0-launch/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *