प्रश्न – 13 मई‚ 2024 को शाहिद बेहिश्ती पोर्ट टर्मिनल‚ चाबहार के विकास के लिए ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन (पीएमओ) और किस भारतीय कंपनी के मध्य दीर्घकालिक मुख्य अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी
(b) अडानी पोट्र्स एंड एसईजेड लिमिटेड
(c) इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड
(d) द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
Related Static GK
- चाबहार बंदरगाह दक्षिण-पूर्वी ईरान में ओमान की खाड़ी में स्थित है।
- यह ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-ब्लूचिस्तान प्रांत में स्थित है।
- इस बंदरगाह को मध्य एशियाई देशों के साथ भारत‚ ईरान और अफगानिस्तान द्वारा व्यापार के सुनहरे अवसरों का प्रवेश द्वार माना जाता है।
- ईरान‚ चाबहार बंदरगाह परियोजना का मुख्य प्रवेश द्वार है।
- चाबहार बंदरगाह के विकास और संचालन हेतु वर्ष 2016 में भारत और ईरान के बीच 10 वर्ष की अवधि के लिए एक वाणिज्यिक अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ था।
- यह बंदरगाह भारत को पाकिस्तान को दरकिनार कर अफगानिस्तान तक कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…