शहरी बुनियादी ढांचा परियोजना

प्रश्न – जून‚ 2024 में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मुंबई‚ महाराष्ट्र में शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु कितने रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 200 करोड़ रुपये
(b) 455 करोड़ रुपये
(c) 660 करोड़ रुपये
(d) 850 करोड़ रुपये
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • जिसमें इस परियोजना का कुल वित्तपोषण 1,215 करोड़ रुपये हो जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि इस अनुबंध पर हस्ताक्षर से पहले केएफडब्ल्यू ने एमएमआरडीए को लगभग 4767 करोड़ रुपये के ऋण दिए‚ जिसमें शामिल हैं-
  • (i) मेट्रोलाइन 4-मुंबई में बडाला से ठाणे में कासवडवली तक
  • (ii) मेट्रोलाइन 4 (A)-ठाणे में कासवडवली से गायमुख तक
  • यह पूर्णरूपेण एलिवेटेड लाइन लगभग 34.82 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें कुल 32 स्टेशन होंगे
  • एमएमआरडीए मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में 14 अलग-अलग मेट्रो लाइनों के विकास सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है
  • गौरतलब है कि इन मेट्रो लाइनों की कुल लंबाई लगभग 337 किलोमीटर है‚ जो एक एजेंसी द्वारा विकसित किया जा रहा सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है।

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/property-/-cstruction/mmrda-inks-rs-850-crore-urban-infra-financing-pact-with-german-development-bank-kfw/articleshow/111349124.cms?from=mdr

https://www.propi.in/news/mmrda-secures-rs-850-crore-from-kfw-for-urban-infrastructure-development/1236 https://urbanacres.in/mmrda-secures-%E2%82%B9850-cr-deal-with-german-bank-kfw-for-urban-development/