वैश्विक प्लास्टिक पुनर्चक्रण और स्थिरता सम्मेलन (GCPRS)

प्रश्न – वैश्विक प्लास्टिक पुनर्चक्रण और स्थिरता सम्मेलन (GCPRS) 2024 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

विशेष तथ्य-

  • वैश्विक पुनर्चक्रण और स्थिरता पर सम्मेलन (GCPRS) का 4 जुलाई से 7 जुलाई‚ 2024 के मध्य भारत मंडपम‚ प्रगति मैदान में आयोजन हुआ
  • इस सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ (AIPMA) और भारतीय रसायन और पेट्रो रसायन संघ (CPMA) द्वारा किया गया
  • इस सम्मेलन में प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन‚ पुनर्चक्रण और स्थायित्व से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी
  • सम्मेलन विशेष रूप से प्लास्टिक पुनर्चक्रण उद्योग‚ मशीेनरी निर्माताओं‚ बायोपॉलिमर और कम्पोस्टेबल उत्पाद निर्माताओं तथा मानकों के विशेषज्ञों से जुड़े व्यवसायों और कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण रहा।
  • प्लास्टिक अपशिष्ट पुनर्चक्रण पर प्रदर्शनी के साथ‚ जीसीपीआरस ने 4 जुलाई को सीईओ स्तर की गोलमेज बैठक की मेजबानी की।
  • 5 और 6 जुलाई को पैनल चर्चा में ऑटोमोटिव‚ इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों में प्लास्टिक पुनर्चक्रण को शामिल किया गया।
  • अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ (एआईपीएमए) और रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स निर्माता संघ (सीपीएमए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन में प्लास्टिक के उपयोग‚ पर्यावरण पर इसके प्रभाव और समाधान के लिए आवश्यक कदमों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लेखक-विशाल सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2030702#:~:text=The%20four%2Dday%20Global%20Conclave,and%20Fertilizers%20inaugurating%20the%20conference.