वैश्विक नवाचार सूचकांक‚ 2025

प्रश्न – सितंबर‚ 2025 में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक‚ 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस सूचकांक में यूएसए को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  2. इसमें भारत को 38वां स्थान प्राप्त हुआ है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (b)
    व्याख्यात्मक उत्तर
  • सितंबर‚ 2025 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ (Global Innovation Index), 2025 जारी किया गया।
  • इस रिपोर्ट का यह 18वां संस्करण है।
  • यह रिपोर्ट वर्ष 2007 से प्रकाशित हो रही है
  • इस सूचकांक में विश्वभर की कुल 139 अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।
  • सूचकांक में शामिल शीर्ष 5 देश—
  • रैंक – देश
  1. स्विट्जरलैंड
  2. स्वीडन
  3. यूएसए
  4. दक्षिण कोरिया
  5. यूनाइटेड किंगडम
  • सूचकांक में शामिल निम्नतम 5 देश—
  • रैंक – देश
  1. नाइजर
  2. अंगोला
  3. कांगो
  4. वेनेजुएला
  5. माली
  • इस सूचकांक में भारत को 38वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि गत वर्ष (2024) में भारत इस सूचकांक में 39वें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 10वां नेपाल को 107वां श्रीलंका को 93वां पाकिस्तान को 99वां तथा बांग्लादेश को 106वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/trending/top-10-listing/global-innovation-index-2025-top-10-countries-india-vs-china-usa-rank-10254780

https://www.thehindu.com/business/india-will-be-among-top-10-countries-on-global-innovation-index-in-next-3-years-amit-shah/article70084509.ece

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *