वैश्विक जोखिम रिपोर्ट, 2023

प्रश्न – जनवरी, 2023 में जारी ‘वैश्विक जोखिम रिपोर्ट’ 2023 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह रिपोर्ट विश्व बैंक समूह द्वारा जारी की जाती है।
2. इसके अनुसार जलवायु परिवर्तन को कम करने की विफलता सबसे बड़ा दीर्घकालिक जोखिम है।
3. जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्‍पकालिक जोखिम है।
उपर्युक्‍त कथनों से से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (2)
(b) केवल (2) और (3)
(c) केवल (1) एवं (3)
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www3.weforum.org/docs/WEF_Global_Risks_Report_2023.pdf?_gl=1*1ankdi1*_up*MQ..&gclid=EAIaIQobChMIg7vb-IDv_AIVBBBgCh1BegmWEAAYASAAEgJJK_D_BwE