प्रश्न – हाल ही में ‘वीर बाल दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 25 दिसंबर (b) 27 दिसंबर
(c) 26 दिसंबर (d) 18 दिसंबर
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 26 दिसंबर, 2024 को देश भर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया गया।
- यह दिवस वीर साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में मनाया जाता है।
- उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर, 1705 में इन दोनों साहिबजादों को इस्लाम धर्म न अपनाने के कारण औरंगज़ेब के आदेश पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था।
- ये साहिबजादे गुरु गोविंद सिंह के पुत्र थे।
- इस दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ किया।
- साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी प्रदान किए गये।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://mybharat.gov.in/mega_events/veer-bal-diwas-26th-december-2024