वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान

प्रश्न – वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान के विषय में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 5 अक्टूबर‚ 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर‚ मध्य प्रदेश में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्योग का भूमिपूजन किया।
(b) इसकी निर्माण लागत राशि लगभग रु.100 करोड़ होगी।
(c) यह लगभग 31 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित होगा
(d) इसमें रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • जबलपुर‚ मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसके अलावा विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण किया।
  • 352 किमी. लंबी इस पाइपलाइन की निर्माण लागत राशि 1750 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • उन्होंने मुंबई-नागपुर-झारसुगड़ा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर‚ जबलपुर खंड (317 किमी.) की आधारशिला रखी।
  • इस पाइपलाइन परियोजना के नागपुर-जबलपुर खंड की निर्माण लागत 1100 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
  • प्रधानमंत्री ने 147 करोड़ रुपये की लागत से जबलपुर में निर्मित एक नए बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1964736

https://www.business-standard.com/india-news/pm-modi-lays-foundation-stone-of-rani-durgavati-smarak-in-madhya-pradesh-123100500792_1.html