वीएलएसआरएसएएम का सफल उड़ान परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1.26 मार्च, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित वीएलएसआरएसएएम(VLSRSAM) का सफल परीक्षण किया
2. इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है-
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 26 मार्च, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित वीएलएसआरएसएएम (VLSRSAM: Vertically-Launched Short-Range Surface-to-Air Missile) का सफल परीक्षण किया
  • इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया
  • यह उड़ान परीक्षण एक भूमि-आधारित वर्टिकल लॉन्चर से बहुत ही नज़दीकी सीमा और कम ऊँचाई पर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य के विरुद्ध किया गया।
  • इसने मिसाइल प्रणाली की निकट-सीमा-कम ऊँचाई क्षमता को स्थापित किया है।
  • परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने बहुत ही नज़दीकी रेंज में लक्ष्य को भेदने के लिए आवश्यक उच्च टर्न रेट को निष्पादित करके लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया
  • स्‍वदेशी रेडियो फ्रिक्‍वेंसी सीकर, बहु-कार्य को अंजाम देने वाली रडार तथा हथियार नियंत्रण प्रणाली सहित सभी उपकरणों में आशानुरूप प्रदर्शन किया है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2115509

https://www.newindianexpress.com/states/odisha/2025/Mar/27/surface-to-air-missile-vl-srsam-successfully-flight-tested-by-drdo