विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग‚ 2025

प्रश्न – विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग‚ 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.इस रैंकिंग में 5 व्यापक विषय क्षेत्रों में 55 अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया है।
2. रैंकिंग में भारत के 9 विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने दुनिया के शीर्ष 50 में अपनी जगह बनाई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • मार्च‚ 2025 में विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings by Subject), 2025 जारी की गई।
  • इस वर्ष की रैंकिंग अब तक की सबसे बड़ी रैंकिंग है, जिसमें इस वर्ष 171 संस्थान शामिल हैं जो वर्ष 2024 संस्करण में मौजूद नहीं थे।
  • इस रैंकिंग में कुल 55 विषयों को शामिल किया गया है‚ जिन्हें निम्नलिखित 5 व्यापक विषय क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है-
  1. कला एवं मानविकी (Art and Humanities)
  2. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (Engineering And Technology)
  3. जीवन विज्ञान एवं मेडिसिन (Life Sciences and Medicine)
  4. प्राकृतिक विज्ञान (Natural Science)
  5. सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन (Social Science and Management)
  • इसके अनुसार‚ कला एवं मानविकी श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान हैं-
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूके
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, यूके
  • इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान हैं-
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), यूएस
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय,यूएस
  • जीवन विज्ञान एवं मेडिसिन श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान हैं-
  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूएस
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
  • जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, यूएस
  • प्राकृतिक विज्ञान श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान हैं-
  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूएस
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), यूएस
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
  • सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान हैं-
  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूए
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, यूए
  • रैंकिंग में भारत के 9 विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने दुनिया के शीर्ष 50 में अपनी जगह बनाई है।
  • कला एवं मानविकी श्रेणी में देश के 10 विश्वविद्यालय इस सूची में शामिल हुए

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.qs.com/insights/articles/qs-world-university-rankings-by-subject-2025-results-analysis

https://www.newsonair.gov.in/nine-indian-universities-and-institutions-among-worlds-top-50