विश्व हीमोफीलिया दिवस

प्रश्न – हाल ही में ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 14 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 12 अप्रैल
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • हीमोफीलिया क्या है?
  • यह खून के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाला एक आनुवांशिक रोग है।
  • इससे पीड़ित व्यक्ति को अन्य सामान्य व्यक्तियों की तुलना में चोट लगने पर अधिक रक्तस्राव होता है।
  • यह दो प्रकार का होता है —
  1. हीमोफीलिया (A)
  2. हीमोफीलिया (B)
    इस बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://wfh.org/world-hemophilia-day/

https://www.hindustantimes.com/lifestyle/health/world-hemophilia-day-2024-date-history-theme-and-significance-of-the-day-101713272987346.html