प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कब अफ्रीकी देश ‘गिनी’ को इबोला मुक्त घोषित किया?
(a) 25 दिसंबर, 2015
(b) 24 दिसंबर, 2015
(c) 29 दिसंबर, 2015
(d) 20 दिसंबर, 2015
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 29 दिसंबर, 2015 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अफ्रीकी देश ‘गिनी’ (Republic of Guinea) को इबोला मुक्त घोषित किया।
- उल्लेखनीय है कि है कि इसके साथ ही पहली बार तीनों पश्चिम अफ्रीकी देश क्रमशः गिनी, लाइबेरिया तथा सियरा लियोन इबोला मुक्त हो गए।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.afro.who.int/en/media-centre/pressreleases/item/8252-end-of-ebola-transmission-in-guinea.html