प्रश्न-‘विश्व संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 मई
(b) 15 मई
(c) 24 मई
(d) 21 मई
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 21 मई‚ 2022 को विश्व संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता दिवस (World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development) मनाया गया।
- उद्देश्य-‘लोगों में सांस्कृतिक विविधता के मूल्यों’ पर समझ प्रदान करना।
- उल्लेखनीय है‚ कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर‚ 2015 में प्रतिवर्ष 21 मई को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/cultural-diversity-day