विश्व श्रवण दिवस

प्रश्न – प्रतिवर्ष ‘विश्व श्रवण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 4 मार्च (b) 1 मार्च
(c) 3 मार्च (d) 2 मार्च
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3 मार्च‚ 2025 को ‘विश्व श्रवण दिवस’ (World Hearing Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय- “Changing mindsets: Empower yourself to make ear and hearing care a reality for all!”
  • गौरतलब है कि श्रव्य निशक्तता से पीड़ितों का उपचार प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2006 में ‘राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम’ आरंभ किया गया था।
  • WHO के अनुसार, वर्ष 2030 तक 500 मिलियन से अधिक लोगों को सुनने की अक्षमता की समस्या होने की आशंका है, जिसके लिए पुनर्वास की आवश्यकता होगी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/campaigns/world-hearing-day

https://worldhearingday.org/

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2011241