प्रश्न – ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- 18 जून‚ 2024 को यह दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया गया।
- वर्ष 2024 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘‘एक ऐसी दुनिया के लिए जहां शरणार्थियों का स्वागत किया जाता है।’’
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- जिसमें UNHCR के अधिदेश के तहत 30.5 मिलियन शरणार्थी और UNRWA के अधिदेश के तहत 5.94 मिलियन फिलिस्तीन शरणार्थी शामिल।
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/events/detail/2024/06/20/default-calendar/world-refugee-day-2024