प्रश्न – प्रतिवर्ष ‘विश्व रेबीज दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 सितंबर
(b) 28 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 18 सितंबर
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 28 सितंबर‚ 2025 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रेबीज दिवस’ (World Rabies Day) मनाया गया।
- मुख्य विषय- “Act Now: You, Me, Community.”
- उद्देश्य-लोगों के बीच रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
- यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध माइक्रोबायोलाजिस्ट लुई पाश्चर के पुण्यतिथि (Death anniversary) दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- उन्होंने रेबीज वैक्सीन की खोज की थी।
- उल्लेखनीय है कि रेबीज एक विषाणु जनित बीमारी है।
- यह दिवस ग्लोबल एलायंस फॉर रेबीज कंट्रोल द्वारा शुरू की गई पहल है‚ जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/events/detail/2025/09/28/default-calendar/world-rabies-day-2025
