विश्व मोटापा दिवस

प्रश्न – हाल ही में विश्व मोटापा दिवस कब मनाया गया ?
(a) 2 मार्च      (b) 6 मार्च
(c) 4 मार्च      (d) 7 मार्च
उत्तर – (c)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 मार्च, 2025 को विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day) मनाया गया
  • उद्देश्य – मोटापे की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देना
  • इस दिवस के अवसर पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआईI) द्वारा “राष्ट्रीय मोटापा शिखर सम्मेलन”  नई दिल्ली में आयोजित किया गया 
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस सम्मेलन में भाग लिया 
  • इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि मोटापा केवल एक जीवनशैली का मुद्दा नहीं है बल्कि एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है 
  • जिससे निपटने के लिए सरकार, उद्योग, चिकित्सा समुदाय और समाज की ओर से समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है।
  • उन्होंने  कहा कि बचपन में मोटापा के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है, जहां 1.4 करोड़ से ज़्यादा बच्चे मोटापा से प्रभावित हैं।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2108195

https://www.emro.who.int/media/news/obesity-day-2025-addressing-the-growing-burden-of-obesity.html