विश्व मलेरिया दिवस

प्रश्न-‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय-‘मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें’ (Harness Innovation to reduce the Malaria disease burden and save lives)
  • उद्देश्य-लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना।
  • पहली बार यह दिवस डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2008 में मनाया गया था।
  • भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक मलेरिया को समाप्त करना है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/westernpacific/news-room/events/detail/2022/04/25/western-pacific-events/world-malaria-day-2022