विश्व फार्माकोपिया की 15वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक, 2025

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में विश्व फार्माकोपिया की 15वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली (b) कोलंबो
(c) काठमांडू (d) ढाका
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 5-7 फ़रवरी, 2025 को विश्व फार्माकोपिया की 15वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक, 2025 नई दिल्ली में आयोजित किया गया
  • इसका आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से किया गया।
  • इस बैठक में वैश्विक फार्माकोपियल मानक नेताओं, नियामक प्राधिकरणों एवं उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाया गया, जिससे औषधीय मानकों एवं समन्वय से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी
  • आईएमडब्ल्यूपी औषधि विज्ञान एवं नियामक सामंजस्य में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2100015

https://www.ipc.gov.in/news-highlights/1353-indian-pharmacopoeia-commission-ipc-hosted-the-15th-international-meeting-of-world-pharmacopoeias-imwp.html