प्रश्न-‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 3 मई
(d) 30 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 3 मई, 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ (World Press Freedom Day) मनाया गया।
- मुख्य विषय- ‘‘Journalism under digital siege’’।
- उद्देश्य- प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना तथा इसकी स्वतंत्रता पर बाह्य तत्वों के हमले से बचाव करना एवं प्रेस की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए संवादाताओं की यादों को सहेजना।
- उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘3 मई’ को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
लेखक– विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…