प्रश्न – प्रतिवर्ष ‘विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी (b) 1 मार्च
(c) 2 मार्च (d) 3 मार्च
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 1 मार्च, 2025 को ‘विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस’ मनाया गया
- उद्देश्य – प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और विभिन्न संकटों से व्यक्तियों और उनकी संपत्ति की रक्षा करने में नागरिक सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जागरूकता बढाना
- यह दिवस ICDO (International Civil Defence Organization) द्वारा मनाया जाता है
- ICDO एक अन्तर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है
- मुख्यालय –जिनेवा,स्विट्ज़रलैंड
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…