प्रश्न – वर्ष 2025 में ‘विश्व नदी दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 24 सितंबर (b) 28 सितंबर
(c) 22 सितंबर (d) 18 सितंबर
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 28 सितंबर, 2025 को ‘विश्व नदी दिवस’(World Rivers Day) मनाया गया
- यह दिवस प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है
- उद्देश्य — नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी सफाई के लिए प्रेरित करना
- गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने जल संसाधन, विशेष तौर पर नदियों के संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए (2005) में ‘जीवन के जल दशक’ (Water for Life Decade) की शुरुआत की थी
- तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
