प्रश्न-‘विश्व दुग्ध दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 जून
(b) 4 जून
(c) 23 मई
(d) 1 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 1 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व दुग्ध दिवस’ (World Milk Day) मनाया गया।
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दूध के संबंध में ध्यान आकर्षित करना एवं दूध उद्योग से जुड़ी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए अवसर प्रदान करना है।
- प्रथम विश्व दुग्ध दिवस वर्ष 2001 में मनाया गया था।
- गौरतलब है कि भारत दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विश्व भर में अग्रणी देश है।
- भारत में दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन थे।
संबंधित लिंक भी देखें…
https://worldmilkday.org/world-milk-day-events/event/77582-world-milk-day-milk-vending-machine-launch
http://www.indiacelebrating.com/events/world-milk-day/