विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

प्रश्न – ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 18 मार्च
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • डाउन सिंड्रोम की अनुमानित घटना विश्व भर में 1,000 में से 1 से लेकर 1,100 जीवित जन्मों में से 1 के बीच है।
  • प्रतिवर्ष लगभग 3,000 से 5,000 बच्चे इस गुणसूत्र विकार के साथ पैदा होते हैं।
  • डाउन सिंड्रोम क्या है?
  • यह एक आनुवांशिक विकार है‚ जो कि क्रोमोसोम 21 में एक अतिरिक्त क्रोमोसोम के जुड़ने की उपस्थिति के कारण होता है।
  • अधिकांश लोगों की सभी कोशिकाओं में 46 गुणसूत्र होते हैं‚ लेकिन डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों में 47 गुणसूत्र होते हैं।
  • जिसके कारण वे अलग दिखते हैं तथा अलग तरीके से व्यवहार करते हैं।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/down-syndrome-day