विश्व टेनिस लीग‚ 2023

प्रश्न – 24 दिसंबर‚ 2023 को अबू धाबी‚ संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न विश्व टेनिस लीग‚ 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है?
(a) पीबीजी ईगल्स
(b) काइट्‌स
(c) हॉक्स
(d) फाल्कन्स
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ईगल्स टीम में शामिल खिलाड़ी डैनिल मेदवेदेव‚ सोफिया केनिन‚ आंद्रे रुबलेव और मीरा एंड्रीवा।
  • काइट्‌स की टीम में शामिल खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास‚ एरीना सबालेंका‚ ग्रिगोर दिमित्रोव और पाउला बाडोसा
  • पुरुष एकल के फाइनल में ईगल्स के आंद्रे रुबलेव ने काइट्‌स के िग्रगोर दिमित्रोव को पराजित किया।
  • महिला एकल के फाइनल में इगल्स की सोफिया केनिन काइट्‌स की एरीना सबालेंका को पराजित किया।
  • पुरुष युगल के फाइनल में ईगल्स के डैनिल मेदवेदेव और आंद्रे रुबलेव की जोड़ी ने काइट्‌स के ग्रिगोर दिमित्रोव और लॉयड हैरिस की जोड़ी को पराजित किया।
  • महिला युगल फाइनल में ईगल्स की मीरा एंड्रीवा और सोफिया केनिन की जोड़ी ने काइट्‌स की पाउला बडोसा और एरीना सबालेंका की जोड़ी को पराजित किया।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldtennisleague.com/

https://www.hindustantimes.com/sports/tennis/daniil-medvedev-andrey-rublev-sofia-kenin-power-eagles-to-win-world-tennis-league-2023-101703591433359.html