प्रश्न – 24 नवंबर‚ 2023 को संपन्न विश्व चैंपियनशिप‚ 2023 (टीम स्नूकर‚ 6 रेड्स और बिलियर्ड्स) में इंग्लिश बिलियर्ड्स (150-अप) का खिताब किसने जीता है?
(a) सौरव कोठारी
(b) पंकज आडवाणी
(c) ध्रुव सितवाला
(d) बृजेश दमानी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- इस जीत के साथ पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब 26वीं बार जीता है।
- इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताबों की संख्या 27 हो गई है।
- आडवाणी ने 9वीं बार लांग प्रारूप का खिताब जीता है।
- आडवाणी बिलियड्र्स और स्नूकर दोनों प्रारूपों में खिताब जीतने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…