विश्व के महानतम स्थानों की सूची‚ 2024

प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में जारी विश्व के महानतम स्थानों की सूची‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जुलाई‚ 2024 में टाइम पत्रिका ने विश्व के महानतम स्थानों की सूची जारी की।
(ii) इस सूची में विश्व के 150 स्थान शामिल हैं।
(iii) विश्व के महानतम स्थानों की इस सूची में भारत के तीन स्थान घूमने के स्थान की श्रेणी में शामिल किए गए हैं?
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://time.com/collection/worlds-greatest-places-2024/

https://indianexpress.com/article/lifestyle/life-style/3-indian-destinations-time-magazines-worlds-greatest-places-2024-9478621/