विश्व की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग

प्रश्न – विश्व की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग के संबंध में विकल्प में कौन – सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 30 दिसंबर, 2024 को चीन ने देश में विश्व की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।
(b) इस एक्सप्रेसवे सुरंग का नाम तियानशान शेंगली सुरंग है।
(c) यह सुरंग 22.13 किलोमीटर लंबी है।
(d) यह तियानशान पर्वत श्रृंखला के बीच से गुजरते हुए यात्रा का समय तीन घंटों से घटाकर केवल 40 मिनट कर देगी।
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 30 दिसंबर, 2024 को चीन ने विश्व की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।
  • इस एक्सप्रेसवे सुरंग का नाम तियानशान शेंगली सुरंग है।
  • तियानशान शेंगली सुरंग शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र (Xinjiang Uygur Autonomous Region) में स्थित है।
  • यह सुरंग चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों को जोड़ने वाले एक नए शॉर्टकट के रूप में कार्य करेगी।
  • यह सुरंग 22.13 किलोमीटर लंबी है।
  • “शेंगली” का चीनी में अर्थ “विजय” है।
  • यह तियानशान पर्वत श्रृंखला के बीच से गुजरते हुए यात्रा का समय तीन घंटे से घटाकर केवल 20 मिनट कर देगी।
  • यह समुद्र तल से औसतन 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • यह उरूमकी-युली एक्सप्रेसवे (Urumqi-Yuli Expressway) का मुख्य भाग है।
  • यह एक्सप्रेसवे 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.globaltimes.cn/page/202412/1326006.shtml

https://www.chinadaily.com.cn/a/202412/31/WS67732d68a310f1265a1d5ba1.html