प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में किस देश ने विश्व की पहली हवाई टैक्सी सेवा का शुभारंभ करने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किया?
(a) यू.के.
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) यूएई
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- एस-4 नवाचारी विमान 6 प्रॉपेलर और 4 बैटरियों से संचालित होगा।
- इस विमान की अधिकतम रेंज 161 किमी. है।
- इस विमान की गति प्रति घंटे की 321 किमी. है।
- इसकी वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग क्षमता इसे शहरी ढांचे के लिए आदर्श बनाती है।
- इस नवाचारी विमान की उड़ान के लिए कम स्थान की आवश्यकता होगी और हेलिकॉप्टर की तुलना में ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।
- बिजली संचालित इस विमान को उड़ानों के बीच तेजी से रिचार्ज किया जा सकता है।
- एयर टैक्सी नेटवर्क अपना परिचालन वर्ष 2026 से शुरू करेगा।
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldgovernmentsummit.org/events/2024/world-government-summit-2024