प्रश्न-2022 में विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 मई
(b) 5 मई
(c) 7 मई
(d) 3 मई
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
- 7 मई‚ 2022 को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया।
- उल्लेखनीय है कि इस दिवस की तारीख प्रतिवर्ष बदलती रहती है‚ जिसे आईआईएएफ द्वारा निर्धारित किया जाता है।
- हालांकि इसे अधिकांशत: मई महीने में ही मनाया जाता है।
- इस दिवस के प्रमुख उद्देश्य हैं-
- लोगों में खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में शिक्षित करना।
- स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ाना देना‚ इत्यादि।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…