विश्व अंडा दिवस

प्रश्न – विश्व अंडा दिवस कब मनाया जाता है-
(a) अक्टूबर माह के दूसरे शुक्रवार को
(b) सितंबर‚ माह के आखिरी शनिवार को
(c) अक्टूबर‚ माह के पहले शुक्रवार को
(d) सितंबर माह के पहले सोमवार को
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • बेसिक एनिमल हस्बैंड्री स्टैस्टिक्स 2022 के अनुसार‚ वर्ष 2021-22 देश के शीर्ष पांच अंडा उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश (20.41%), तमिलनाडु (16.08%), तेलंगाना (12.86%), पश्चिम बंगाल (8.84%) और कर्नाटक (6.38%) हैं।
  • वर्ष 2021-22 के दौरान देश में कुल अंडा उत्पादन 129.60 बिलियन रहा‚ जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.19% अधिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.internationalegg.com/our-work/world-egg-day/

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1907224