विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स ईज (लीड्‌स) 2023 रिपोर्ट जारी

प्रश्न – दिसंबर‚ 2023 में जारी ‘विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स ईज (लीड्‌स)‚ 2023’ रिपोर्ट से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी की गई है।
(2) इस रिपोर्ट के अनुसार‚ तटीय राज्यों के समूह में अचीवर्स (लक्ष्य प्राप्त करने वाले राज्यों में) आंध्र प्रदेश‚ गुजरात‚ कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लीड्‌स 2023 की प्रदर्शन संबंधी विशेषताएं-

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1987132