प्रश्न-वर्ष 2022 में वित्तीय ‘साक्षरता सप्ताह’ कब मनाया गया?
(a) 13-18 मार्च
(b) 14-18 फरवरी
(c) 24-29 मार्च
(d) 1-8 अप्रैल‚ 2022
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 14-18 फरवरी‚ 2022 के मध्य भारतीय रिवर्ज बैंक द्वारा ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ (Financial Literacy Week), 2022 मनाया गया।
- इस वर्ष इस सप्ताह की थी-“Go Digital Go Secure” था।
- यह सप्ताह वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=53260