प्रश्न – 27 अप्रैल‚ 2024 को केंद्र सरकार ने अडानी के विझिंजम पोर्ट को भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट पोर्ट के रूप में संचालित करने की मंजूरी प्रदान की। विझिंजम पोर्ट भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_513,h_864/https://www.edristi.in/wp-content/uploads/2024/05/r23.jpg)
Releated Static G.K.
- विझिंजम ट्रांसशिपमेंट परियोजना को मूल रूप से वर्ष 2019 तक चार वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
- 7700 करोड़ रुपये की गहरे पानी की बंदरगाह योजना के अब चालू वित्तीय वर्ष के भीतर परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…