विजय हजारे ट्रॉफी‚ 2024-25

प्रश्न – 18 जनवरी, 2025 को संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी‚ 2024 -25 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 18 जनवरी, 2025 को कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम‚ हिमाचल प्रदेश में खेला गया।
(b) फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रन से पराजित कर पांचवीं बार खिताब जीता है।
(c) फाइनल में 101 रन की पारी खेलने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
(d) प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट (7 मैचों में 20 विकेट) पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए।
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 21 दिसंबर, 2024 से 18 जनवरी, 2025 तक भारत का लिस्ट-‘ए’ क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024 -25 को भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया।
  • 18 जनवरी, 2025 को कर्नाटक और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला वडोदरा‚ गुजरात स्थित कोटाम्बी स्टेडियम (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला गया।
  • फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रन से पराजित कर पांचवीं बार खिताब जीता है।
  • प्लेयर ऑफ़ द सीरीज विदर्भ के करुण नायर चुने गए।
  • फाइनल में कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बनाए।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 312 रन बनाए।
  • फाइनल में 101 रन की पारी खेलने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • विदर्भ की तरफ से फाइनल में ध्रुव शौरी ने भी शतकीय पारी खेली और 110 रन बनाए।
  • कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल और विदर्भ के कप्तान करुण नायर थे।
  • इस प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन (9 मैचों में 779 रन) विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने बनाए।
  • सर्वाधिक विकेट (7 मैचों में 20 विकेट) पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए।
  • प्रतियोगिता में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने सर्वाधिक शतक (9 मैचों में 5 शतक) बनाए।
  • सबसे बड़ी जीत नगालैंड ने अरूणाचल प्रदेश को 229 रनों से पराजित कर हासिल की।
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (181 रन) मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने नगालैंड के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-scores/99826/mum-vs-ngl-round-5-group-c-vijay-hazare-trophy-2024-25

https://www.espncricinfo.com/series/vijay-hazare-trophy-2024-25-1445828