प्रश्न – ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.5 फरवरी, 2025 को ओडिशा के मुख्यमंत्री, मोहन चरण माझी ने खोरधा जिले के जनकिया में आयोजित एक विशेष समारोह में ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा’ (बीजीबीओ) योजना का शुभारंभ किया।
2.इस योजना के तहत पांच वर्षों में 4000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 5 फरवरी, 2025 को ओडिशा के मुख्यमंत्री, मोहन चरण माझी ने खोरधा जिले के जनकिया में आयोजित एक विशेष समारोह में ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा’ (बीजीबीओ) योजना का शुभारंभ किया।
- इस योजना के तहत पांच वर्षों में 5000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के क्रियान्वयन से गांवों और कस्बों के बीच का अंतर समाप्त हो जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध सभी सुविधाएं मिलेंगी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँवों की बुनियादी संरचना में सुधार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।
- योजना के तहत सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, और स्वच्छता सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और खेल सुविधाओं का स्तर बढ़ाने की योजना है, ताकि बच्चों और युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।
- योजना में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार सृजन होगा।
- योजना के तहत राज्य भर के सभी 53,845 गांवों को विकसित किया जाएगा।
- राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.prabhatkhabar.com/state/odisha/developed-village-developed-odisha-scheme-launched