वर्ष 2024 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची

प्रश्न – वर्ष 2024 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह सूची प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन टाइम द्वारा जारी की गई।
(2) इस सूची में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को शामिल किया गया।
(3) इसमें ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक को शामिल किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (3) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://time.com/collection/100-most-influential-people-2024/

https://edition.cnn.com/2024/04/18/world/time-100-most-influential-people-five-icons-cec/index.html

https://business.outlookindia.com/news/times-100-most-influential-people-indians-shinewith-ajay-banga-alia-bhatt-sakshi-malik-and-more-making-the-cut