वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में कोयला उत्पादन

प्रश्न – वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में कोयला उत्पादन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. वर्ष 2023-24 भारत में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन दर्ज किया गया।
2. वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन (एमटी) की तुलना में 997.826 मिलियन टन (एमटी) हुआ, जो कि लगभग 11.71 प्रतिशत अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • वर्ष 2023-24 में भारत में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन दर्ज किया गया।
  • वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन (एमटी) की तुलना में 997.826 मिलियन टन (एमटी) हुआ, जो कि लगभग 11.71 प्रतिशत अधिक है।
  • कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान (जनवरी 2024 से 15 दिसंबर, 2024 तक) लगभग 988.32 मिलियन टन (अनंतिम) कोयला उत्पादित किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में लगभग 918.02 मिलियन टन (अनंतिम) था, इसमें लगभग 7.66% की वृद्धि हुई।
  • कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान (15 दिसंबर, 2024 तक) देश ने लगभग 963.11 एमटी (अनंतिम) कोयले की आपूर्ति की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लगभग 904.61 एमटी (अनंतिम) कोयले की आपूर्ति की गई थी, जिसमें लगभग 6.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
  • कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान (15 दिसंबर, 2024 तक) पावर सेक्टर को कोयले की आपूर्ति 792.958 एमटी (अनंतिम) थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 755.029 एमटी (अनंतिम) कोयले की आपूर्ति 5.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुई थी।
  • कैलेंडर वर्ष 2024 (15 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान, गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) को कोयले की आपूर्ति 171.236 एमटी (अनंतिम) थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 149.573 एमटी (अनंतिम) थी, इसमें 14.48% की वृद्धि हुई।
  • कोयला मंत्रालय द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत उठाए गए परिवर्तनकारी उपायों के साथ घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन वर्ष 2030 तक 140 एमटी तक पहुंचने की संभावना है।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 66.821 एमटी है।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू कच्चे कोकिंग कोयला उत्पादन लक्ष्य 77 एमटी रखा गया है।
  • कोयला मंत्रालय ने इस्पात क्षेत्र की मांग के अनुमान के दृष्टिगत, कोकिंग कोयले के आयात को कम करने के लिए घरेलू कोकिंग कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए ‘मिशन कोकिंग कोल’ शुरू किया है।
  • इस मिशन का लक्ष्य वित्त वर्ष 2029-30 तक घरेलू कच्चे कोकिंग कोयला उत्पादन को 140 एमटी तक बढ़ाना है।
  • सीआईएल की सहायक कंपनियों से वित्त वर्ष 2029-30 तक कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य 105 एमटी रखा गया है।
  • वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यह 60.43 एमटी रहा।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2088703