प्रश्न – हाल ही में ‘वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे’ कब मनाया गया?
(a) 15 मई
(b) 18 मई
(c) 17 मई
(d) 21 मई
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- नमक का अधिक सेवन‚ तंबाकू और शराब का सेवन‚ अस्वास्थ्यकर आहार‚ शारीरिक निष्क्रियता‚ तनाव और वायु प्रदूषण‚ उच्च रक्तचाप के बढ़ते प्रसार के लिए प्रमुख जोखिम कारण हैं।
- हाइपरटेंशन से पीड़ित वयस्कों में से आधे लोगों को पता नहीं है कि उन्हें यह बीमारी है
- लगभग 6 में से 1 का रक्तचाप नियंत्रण में नहीं है
लेखक-विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.paho.org/en/campaigns/world-hypertension-day-2024
https://www.who.int/southeastasia/news/detail/17-05-2024-world-hypertension-day