वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट‚ 2022

प्रश्न-29-30 मार्च‚ 2022 के मध्य वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट कहां संपन्न हुआ?
(a) बाली
(b) सिंगापुर
(c) दुबई
(d) पेरिस
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • इसमें विश्वभर से लगभग 4,000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) के तहत‚ भारत-यूएई व्यापार वर्ष 2030 तक 250 अरब
  • डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है।
  • हालांकि‚ भारत-यूएई सीईपीए के तहत‚ अनुमानित लक्ष्य 100 अरब डॉलर था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prnewswire.com/news-releases/as-part-of-the-world-government-summit-2022-the-uae-government-reveals-the-govtech-award-winners-301514651.html